7फरवरी को स्व0सुरेन्द्र राकेश जी की पुण्यतिथि
- भगवान पुर में कल दी जाएगी स्व0 सुरेन्द्र राकेश को श्रद्धांजलि
-
- भगवान पुर( कमल वर्मा, संवाददाता गोविंद कृपा)
-
*उत्तराखंड के लोकप्रिय नेता पूर्व केबिनेट मंत्री स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश जी की पुण्यतिथि कल 7 फरवरी को सुबह 11:00 भगवानपुर के संत रविदास मंदिर में श्रद्धांजलि सभा के साथ आयोजित की जाएंगी । उक्त जानकारी भगवान पुर के भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील बंसल ने प्रदान की ,उनहो ने बताया कि भगवान पुर ही नही अपितु उत्तराखंड के लोकप्रिय जन नायक दिवंगत सुरेन्द्र राकेश को कभी भुलाया नहीं जा सकता, उन्हो ने जो कार्य किये है उनकी बजह से भगवान पुर की जनता के वे मसीहा थे।श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कल 7 फरवरी को किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment