यह देश गुरु गोविंद सिंह, महाराणा, शिवाजी का है


  • बाबर, औरंगजेब के वंशज कह रहे हैं भारत हमारा हैं 


#इस_देश_की_मिट्टी_में_किसका_किसका_खून_है?? 
अगर महाराणा ने खून बहाया तो उन्होनें बहलोल खान के भी दो टुकड़े कर दिए, अगर यहाँ की मिट्टी में संभाजी का शीश गिरा तो अफ़ज़ल खान की आँतें भी यहीं बिखरीं, अगर इस मिट्टी में गुरु के साहेबजादों को जिंदा गाड़ दिया गया। 


तो महाराजा रणजीत सिंह ने लाहौर, मुल्तान, अफगानिस्तान और कश्मीर तक खालसा का झंडा भी लहराया...


जी हाँ... यहाँ की मिट्टी में सबका खून है... 
उनका भी, जो लुटेरे, हत्यारे, बलात्कारी इस जमीन पर आए, और उनका भी जिन्होंने अपनी मातृभूमि के चरणों पर अपने शीश उतार कर रख दिये। 


अगर हम हैं, हमारा वजूद है तो कुछ तुम्हारा खून बहा कर ही है। सिर्फ इस मिट्टी में बाप दादों का खून होने से बात नहीं बनती। 


मिट्टी यह भी देखती है कि किनका खून इसकी आज़ादी के लिए बहा है और किनका इसकी बर्बादी की कोशिश में बहा है। तो सिधी सी बात है हमनें अपने देश के मिट्टी के लिए लड़ा, और तुमने इस देश में लुटने के लिए आए।


तो तुम बहरूपियों के कोई ठिकाने नहीं वजूद नही, तो दुसरों के जायदाद में मुफ्त में रहने के लिए देश जला रहे हो तो तुम्हारा भी हिसाब होगा, अकबर और बहलोल खान जैसे☝


#जय__राजपुताना🗡🗡


No comments:

Post a Comment