स्वदेशी संदेश

#स्वदेशीसंदेश(विजित कुमार) 
#स्वदेशीचिट्ठी
पिनाका मिसाइल का सफल परीक्षण रक्षा उत्पादन में भारत तेजी से कदम बढ़ाता हुआ।


 *परसों ही सब समाचार पत्रों में आया है कि भारत ने सरफेस टू सरफेस 75 किलोमीटर तक की ऐसी मिसाइल(पिनाका) का सफल परीक्षण कर लिया है जो केवल इस्राइल के पास ही है।
*इससे पहले भी यह खबर आ गई थी कि भारत के पहले स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस का नौसेना यानी समुद्री जहाज से उड़ने का भी सफल परीक्षण हो गया है।
*2018 से जब से भारत के प्राइवेट निर्माता उतरे हैं, भारत का रक्षा उत्पादन का निर्यात भी तेजी से बढ़ा है पहले 2018 में 4000 करोड़ रुपए के हथियार निर्यात होते थे, इस वर्ष 10500 करोड़ के हथियार निर्यात हुए हैं।
*ज्ञातव्य है कि भारत दुनिया में दूसरा बड़ा हथियार आयातक देश है।अभी भारत अपनी आवश्यकता का 45% ही स्थानीय स्तर पर उत्पादन करता है।
*पर अब विशेषज्ञ कहने लगे हैं कि भारत आगामी 5 वर्षों में अपनी जरूरत का 80% तक बनाने लग जाएगा व उसका निर्यात भी 50% तक बढ़ जाएगा।
यानी हम रक्षा उत्पादन में भी आत्मनिर्भर हो जाएंगे।


No comments:

Post a Comment