- श्री राम कथा मे निहित है जन कल्याण :-मदन कौशिक
श्री राम कथा के लिए पंडाल में किया गया भूमि पूजन - हरिद्वार 3दिसम्बर विश्व शान्ति और जन कल्याण के लिए 5 दिसंबर से होने जा रही श्री राम कथा के लिए आयोजन समिति ने
कथा स्थल खूबसूरत मैदान पर भूमि पूजन कर ईश्वर से आयोजन को निर्विघ्न सम्पन्न करवाने की प्रार्थना की, इस अवसर पर कथा के प्रेरक कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि राम कथा मे कजन कल्याण निहित है, भगवान राम का पावन चरित्र समाज में मर्यादाओ को स्थापित करने वाला है और आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा देता है। कथा व्यास साध्वी डा0विश्वेश्वरी देवी ने अपने मंगल उद्धबोधन में कहा कि तीर्थ नगरी हरिद्वार में विश्व शांति और जन कल्याण के लिए अयोजित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की कथा जन जन का कल्याण कर मानव मात्र में प्रेम, सद्भाव, और शांति का कारक बनेगी। भूमि पूजन के अवसर पर समिति के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा, सह संयोजक अनिल कुमार कुुुमार विरेन्द्र शर्मा, रमेश गौड, अन्नू कक्कड, प्रदीप पाँधी, पद्म प्रकाश शर्मा, महेश गौड, विश्वास सक्सेना, प्रमोद शर्मा, आलोक शर्मा, नरेश शर्मा, उज्जवल पंडित, आर के शर्मा, प्रदीप सैनी, संजय वर्मा, योगेश दूबे, अशोक तिवारी, सहित, समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
▼
No comments:
Post a Comment