भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार
पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी
हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौक स्थित एक ज्वैलरी शोरूम के पास भूमि पर असामाजिक तत्वों के कब्जे के प्रयास को विफल करने पर सर्राफा कारोबारियों ने बैठक कर पुलिस प्रशासन का आभार जताया है। जेवर ज्वैलरी शोरूम में आयोजित बैठक में गौरव मित्तल, मनोज गुप्ता और नीरज गुप्ता ने बताया कि करीब 70 साल पहले उनके पिता ने भूमि खरीदी थी। जिसकी रजिस्ट्री भी कराई गई थी। नगर निगम का टैक्स भी पिता के नाम पर जमा होता है। बताया कि वर्ष 2019 से कुछ असामाजिक तत्व कागजों में हेराफेरी कर भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। पूर्व में भी दो बार जमीन पर कब्जे की कोशिश की जा चुकी है। गौरव मित्तल व नीरज गुप्ता ने बताया कि बृहष्पतिवार की रात लगभग 15 भू माफिया कब्जे की नीयत से जमीन की बाउंड्री वॉल का गेट तोड़कर अंदर घुस आए। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और कब्जा करने का प्रयास कर रहे भूमाफियों को बाहर निकाला। बताया कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, एसडीएम को भी शिकायत की गई है। एसएसपी को भी शिकायत देकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आग्रह किया गया है। बैठक में मौजूद डा.विशाल गर्ग, पार्षद हरविंदर विक्की, प्रदीप मेहता व नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए जिस प्रकार जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम किया है। वह प्रशंसनीय है। डा.विशाल ने गर्ग ने कहा कि धर्मनगरी में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर प्रभावी रोक के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा बाहरी संदिग्धों की पड़ताल के लिए चलाए जा रहे सत्यापन अभियान को और बड़े स्तर पर चलाना चाहिए।

हिंदी प्रोत्साहन समिति ने डॉक्टर विशाल गर्ग को किया सम्मानित

आम आदमी की भाषा है हिंदी-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, 8 मई। हिंदी प्रोत्साहन समिति के पदाधिकारियों डा.पंकज कौशिक, कुलभूषण शर्मा और हेमंत सिंह नेगी ने हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए समाजसेवी डा.विशाल गर्ग को सम्मानित किया और हिंदी भाषा के प्रति जनजागरण व उत्थान के लिए चर्चा की। इस अवसर पर डा.विशाल गर्ग ने कहा कि हिंदी प्रोत्साहन समिति की प्रदेश इकाई हिंदी भाषा को बढावा देने के लिए सतत प्रयास कर रही है। इसके लिए संस्था साधुवाद की पात्र है। हम सभी को अपने दैनिक जीवन व दिनचर्या मे अधिक से अधिक हिंदी भाषा को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदी आम आदमी की भाषा है और बच्चों को संस्कार देने का कार्य करती है। हिंदी प्रोत्साहन समिति के प्रदेश अध्यक्ष डा.पंकज कौशिक ने कहा कि हिंदी, भारतीय संस्कृति और एकता का प्रतीक है। जो हमें हमारे समृद्ध इतिहास, साहित्य और परंपराओं से जोड़ती है। संस्था के प्रदेश महामंत्री कुलभूषण शर्मा व प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत नेगी ने कहा कि आमजन के सहयोग से सरकार द्वारा हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार के प्रयासों को गति देने की दिशा मे कार्य किया जा सकता है।

महामंडलेश्वर स्वामी ललिता नंद गिरी जी महाराज के सानिध्य में हर की पौड़ी पर हुआ बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा का स्वागत

हरिद्वार 8 मई  उत्तराखंड के  पूर्व कबीना मंत्री एवं बाबा विश्वनाथ मां जगदीश शीला डोली यात्रा के संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी", के संयोजन में धर्मनगरी हरिद्वार में "श्री विश्वनाथ-जगदीशीला डोली रथ यात्रा का शुभारंभ भारत माता मंदिर के श्री महंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललित नंद गिरी जी महाराज के सानिध्य में हुआ ,इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी ललिता नंद गिरी जी महाराज ने कहा कि
यह यात्रा न केवल धार्मिक भावना को पोषित करती है, बल्कि इसमें सामाजिक मर्यादाओं की पुर्नस्थापना, सर्वधर्म समभाव, पर्यावरण एवं  प्राचीन धरोहरों के संरक्षण  एवं भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार, जैसे महत्वपूर्ण विषयों का भी संदेश निहित है। डोली यात्रा के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार रहे मंत्री प्रसाद नैथानी ने इस डोली यात्रा में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस 31 दिवसीय यात्रा का उद्देश्य स्पष्ट रूप से विश्व कल्याण, सामाजिक समरसता और प्राकृतिक संतुलन की स्थापना करना है। यह यात्रा एक महीने तक विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी, और इसमें हजारों श्रद्धालु व सामाजिक कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। हरिद्वार में प्रतिवर्ष आमेश शर्मा , मनोज झा,संजय वर्मा सहित उनके सहयोगी डोली यात्रा की व्यवस्था में सहयोग प्रदान करते चले आ रहे हैं । आमेश शर्मा ने बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला शीला डोली यात्रा के संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी के इस आध्यात्मिक प्रयास को
 अतुलनीय बताते हुए कहा कि इस प्रकार धार्मिक आयोजनों के माध्यम से सामाजिक चेतना और पर्यावरणीय दायित्वों को बल मिलता है डोली यात्रा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि यह एक चलती-फिरती प्रेरणा है जो समाज को जोड़ने, जागरूक करने और सतत विकास की दिशा में प्रेरित करने का कार्य करती है। इस अवसर पर हर की पौड़ी पर गंगा स्नान ,पूजा अर्चना के पश्चात बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा को कुमाऊं मंडल भ्रमण के लिए रवाना किया गया हर की पौड़ी पर आमेश शर्मा ,मनोज झा, रजत शर्मा, शाश्वत वशिष्ठ ,रुद्राक्ष, चिरंतन, एडवोकेट वरुण चौधरी, नवीन दुबे, संजय वर्मा, इंद्र भूषण बडोनी मीडिया प्रभारी डोली यात्रा, कैलाशपति मैठाणी आदि ने स्वागत किया।

कल प्रातः हर की पौड़ी पहुंचेगी बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा


हरिद्वार 7 मई उत्तराखंड सरकार के  पूर्व कबीना मंत्री
"श्री मंत्री प्रसाद नैथानी", के संयोजन में धर्मनगरी हरिद्वार से "श्री विश्वनाथ-जगदी शिला डोली रथ यात्रा-2025"  का शुभारंभ कल बृहस्पतिवार को प्रातः हर की पौड़ी पर हंस फउंडेशनसं के संस्थापक श्री भोले जी महाराज एवं अध्यक्ष पूज्य मंगला माताजी, भारत माता मंदिर के श्री महंत और निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललिता नंद गिरि जी महाराज के सनिध्य में
 गंगा स्नान पूजा अर्चना के साथ होगा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस डोली यात्रा के विशेष सहयोगी आमेश शर्मा ,अंकुर पालीवाल ,मनोज झा, संजय वर्मा , आदि ने इस डोली यात्रा के महत्व को बताते हुए कहा कि यात्रा न केवल धार्मिक भावना को पोषित करती है, बल्कि इसमें सामाजिक मर्यादाओं की पुर्नस्थापना, सर्वधर्म समभाव पर्यावरण एवं  प्राचीन धरोहरों के संरक्षण  एवं भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार, जैसे महत्वपूर्ण विषयों का भी संदेश निहित है।

इस 31 दिवसीय यात्रा का उद्देश्य स्पष्ट रूप से विश्व कल्याण, सामाजिक समरसता और प्राकृतिक संतुलन की स्थापना करना है। यह यात्रा एक महीने तक विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी, और इसमें हजारों श्रद्धालु व सामाजिक कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।
"श्री नैथानी जी" का यह अतुलनीय प्रयास दर्शाता है कि किस प्रकार धार्मिक आयोजनों के माध्यम से सामाजिक चेतना और पर्यावरणीय दायित्वों को बल दिया जा सकता है। 
डोली यात्रा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह एक चलती-फिरती प्रेरणा है जो समाज को जोड़ने, जागरूक करने और सतत विकास की दिशा में प्रेरित करने का कार्य करती है।
इस यात्रा के माध्यम से एक समावेशी और जागरूक समाज की परिकल्पना को धरातल पर लाने का प्रयास किया जा रहा है । जिसमें हर धर्म, हर जाति और हर वर्ग का योगदान हो। यही है "सर्वधर्म समभाव" की असली भावना है।

गुरुकुल कांगड़ी के मैदान पर श्री सत्य साईं सेवा संगठन उत्तराखंड की ओर से क्रिकेट लीग मैच का हुआ भव्य आयोजन

*श्री सत्य साईं सेवा संगठन उत्तराखण्ड के सौजन्य से आयोजित क्रिकेट लीग मैच का भव्य आयोजन*

हरिद्वार/गुरुकुल 7 मई : श्री सत्य साईं सेवा संगठन उत्तराखण्ड के सौजन्य से आयोजित क्रिकेट लीग मैच का भव्य आयोजन गुरुकुल विश्वविद्यालय के मैदान में संपन्न हुआ जिसमें जनपद हरिद्वार, उधम सिंह नगर एवं देहरादून की टीम ने प्रतिभाग किया l मैच से पूर्व ओंकार, साई गायत्री का वाचन किया गया और स्वामी की उपस्थिति का अनुभव करते हुए मैच का शुभारम्भ किया गया l प्रथम मैच हरिद्वार एवं ऊधम सिंह नगर के मध्य खेला गया निर्धारित 20 ओवर के मैच में टॉस उधम सिंह नगर के कप्तान ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरिद्वार की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में कुल 180 रन बनाए और उधम सिंह नगर की टीम को 160 रन पर समेट दिया l हरिद्वार की ओर से क्रमशः राहुल 71,पार्थ रावत 29 एवं देवराज 16 ने शानदार बल्लेबाजी का नज़ारा पेश किया वहीं उधम सिंह नगर की ओर से इस क्रमशः  ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए मंजीत 4 संदीप एवं रंजीत 2- 2 विकेट चटकाये l  इस प्रकार हरिद्वार की टीम ने यह मैच 20 रनों जीत लिया। दिनाँक 4 मई को देहरादून एवं हरिद्वार टीम के मध्य मैच खेला गया जिसमें हरिद्वार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में ताबड़तोड़ 317 रन बनाए जिसमें पार्थ रावत 76,  उपेन्द्र 52, विक्की कुमार 47 ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और देहरादून की ओर से क्रमशः सागर, संजय एवं नरेंद्र ने 2 - 2 विकेट चटकाए बाद में बल्लेबाजी करने उतरी देहरादून की टीम मात्र.123 रनों पर ढेर हो गई जिसमें हरिद्वार की ओर से गोपी ने 5 विकेट अपने नाम किए और हरिद्वार की टीम ने यह मुकाबला एकतरफ़ा जीत लिया। 
मैच में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ सुनील कुमार जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार एवं सुप्रसिद्ध फिजिशियन स्वामी के भक्त डॉ संजय शाह उपस्थित रहे l मुख्य अतिथियों ने स्वामी को शीश झुकाते हुए बहुत मार्मिक भावविभोर करने वाला वक्तव्य दिया जिससे खिलाड़ियों में जोश भर आया lप्रदेस अध्यक्ष कर्नल योगेन्द्र सिंह ने आए हुए अतिथियों का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया इस अवसर पर मुख्य चयनकर्ता के रूप में वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी स्टेट कॉर्डिनेटर प्रकाश जोशी एवं स्टेट मीडिया कॉर्डिनेटर विशाल शर्मा को मुख्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम के सफ़ल संचालन के लिए सम्मानित किया साथ ही मीडिया एवं खेल के लिए समर्पित फर्स्ट यूपीएल विनर पूर्व नेशनल क्रिकेटर पीयूष चौहान को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया । साथ ही मैदान की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए हास्टल इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार एवं लोकेश शास्त्री को भी सम्मानित किया गया lइस शानदार अवसर पर प्रदेश के सेवादल कॉर्डिनेटर अजय स्वरूप, डॉ राकेश वर्मा, IT कॉर्डिनेटर दिनेश गुप्ता, जिला अध्यक्ष देहरादून नीरज थापा  युवा कॉर्डिनेटर कार्तिक चादना, राजू शाही, शिव गर्ग, अमित शर्मा, समर्थ क्षेत्री श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार के शुभम डबराल, सिद्धार्थ यादव एवं विनायक भारद्वाज ने इस शानदार कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई अंत में सभी ने पहलगांव में दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने के लिए मोन धारण किया और शोक संतप्त परिजनों के प्रति श्रद्धांजली अर्पित की।

8 मई बृहस्पतिवार को हर की पौड़ी पहुंचेगी बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा

8 मई को हर की पौड़ी से होगा बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा का शुभारंभ :-मंत्री प्रसाद नैथानी 
आध्यात्मिक विभूति भोले जी महाराज ,मंगला माता एवं भारत माता मंदिर के श्रीमहंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललिता नंद गिरी जी महाराज के सानिध्य में हर की पौड़ी पर पूजा अर्चना के पश्चात संपूर्ण उत्तराखंड के लिए रवाना होगी डोली यात्रा
हरिद्वार 6  मई बृहस्पतिवार 8 मई को हर की पौड़ी पर पूजा अर्चना के पश्चात प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा संपूर्ण उत्तराखंड के लिए रवाना होगी उपरोक्त जानकारी इस यात्रा के संयोजक उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मंत्री प्रसाद नैथानी ने प्रदान की उन्होंने बताया कि टिहरी गढ़वाल जिले में विशौन पर्वत स्थित बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला तीर्थ धाम से डोली यात्रा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 मई को हरिद्वार पहुंचेगी जहां पर हंस फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष आध्यात्मिक विभूति भोले जी महाराज मंगला माता एवं भारत माता मंदिर के श्रीमहंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललिता नंद गिरी जी महाराज के सानिध्य में गंगा स्नान, पूजा अर्चना के पश्चात एक माह के भ्रमण के लिए डोली यात्रा को रवाना किया जाएगा, उन्होंने बताया कि इस वर्ष यह 26 भी डोली यात्रा है जो कुमाऊँ मंडल और गढ़वाल मंडल का भ्रमण कर ज्येष्ठ माह के दशहरे  पर  बाबा विश्वनाथ जगदी शीला धाम पर जाकर समाप्त होगी इसके लिए सभी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है हरिद्वार में इस डोली यात्रा के सूत्रधार भारत माता मंदिर के श्री महंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललित नंद गिरी जी महाराज ,समाजसेवी आमेश शर्मा ,संजय वर्मा आदि सहयोगी साथी रहेंगे जो प्रतिवर्ष समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करते हैं।

जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य भगवान की मनाई गई जयंती

संत समाज के पावन सानिध्य में मनाई गई जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती 
शंकराचार्य चौक पर श्री विग्रह पूजन के साथ प्रारंभ हुआ जयंती समारोह 
हरिहर आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज की अध्यक्षता में एवं श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज के संचालन में जगतगुरु आद्य शंकराचार्य भगवान को दी गई श्रद्धांजलि 


हरिद्वार 2 मई श्री जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति  के तत्वाधान एवं स्मारक समिति के महामंत्री श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज के संयोजन में शंकराचार्य चौक पर श्री विग्रह पूजन के पश्चात हरिहर आश्रम में जगतगुरु शंकराचार्य भगवान को  श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने संतजनो से आशीर्वाद प्राप्त किया। शंकराचार्य चौक पर श्री विग्रह पूजन के समय महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि, महामंडलेश्वरडॉक्टर प्रेमानंद , भारत माता मंदिर के  श्री महंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललिता नंद गिरी महाराज,महामंडलेश्वर रामेश्वर सरस्वती , महामंडलेश्वर गिरधर गिरी , स्वामी , शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी ,दयानंद तीर्थ ,स्वामी केशवानंद ,स्वामी विवेकानंद महाराज ,स्वामी सहजानंद, स्वामी हंसानंद, स्वामी उमानंद गिरी, स्वामी कृष्णानंद , स्वामी महेश पुरी सहित संत महंतजन उपस्थित रहे ।श्रद्धांजलि सभा में स्वामी देवानंद सरस्वती महाराज के संचालन में उपस्थित महामंडलेश्वरो संत जनों ने जगतगुरु आद्य शंकराचार्य भगवान को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कल तीर्थ नगरी में मनाई जाएगी जगतगुरु आद्य भगवान शंकराचार्य जी की जयंती

तीर्थ नगरी हरिद्वार में शुक्रवार को मनाई जाएगी जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती 

श्री जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के कार्यालय मानव कल्याण आश्रम में व्यवस्थाओं को दिया गया अंतिम रूप

हरिद्वार 1 मई जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के तत्वाधान में 2 मई  शुक्रवार वैशाख शुक्ल पंचमी को जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जी की 1237 वी जयंती श्रद्धा भाव के साथ तीर्थ नगरी हरिद्वार में मनाई जाएगी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए इस आयोजन के संयोजक जगतगुरु आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के महामंत्री  श्री महंत देवानंद सरस्वती महाराज के संचालन में बैठक का आयोजन किया गया कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शुक्रवार 2 मई को जगतगुरु आद्य  शंकराचार्य जी की 1237 वीं जयंती समारोह के रूप में श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाएगी उन्होंने बताया कि 2 मई को शंकराचार्य चौक पर विभिन्न अखाड़ों के संत जनों ,महामंडलेश्वरों ,महंत जानो के पावन सानिध्य में जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य भगवान के श्री विग्रह का पूजन एवं अभिषेक प्रातः 8:00 बजे तथा हर की पौड़ी पर चारों शिष्यों सहित जगतगुरु आद्य शंकराचार्य जी का पूजन अभिषेक जूना अखाड़ा के महामंत्री श्री महंत केदार पुरी जी महाराज के द्वारा किया जाएगा इसके पश्चात प्रातः 10:00 बजे हरिहर आश्रम निकट बंगाली मोड कनखल हरिद्वार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन निरंजनी अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर एवं गीता विज्ञान आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर श्री स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज की अध्यक्षता में होगा जिसमें षडदर्शन साधु समाज के द्वारा जगतगुरु आद्य शंकराचार्य जी महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे श्रद्धांजलि सभा के पश्चात हरिहर आश्रम में ही संतों के लिए भोजन प्रसाद का आयोजन भी किया जाएगा