ऊर्जा निगम में अवर अभियंता पद के चयनित अभ्यर्थियों की ज्वाईनिंग के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री से की जायेगी वार्ता : मदन कौशिक
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के संयोजन में चयनित अभ्यर्थियों ने ज्वाईनिंग के सम्बन्ध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को सौंपा ज्ञापन
हरिद्वार, 25 अक्टूबर। (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )
ऊर्जा निगम में अवर अभियंता (ई.एण्ड एम.) पद कोड 52 की परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों ने भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक को ज्ञापन देकर प्रदेश सरकार से शीघ्र ज्वाईनिंग कराने की मांग की।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि ऊर्जा निगम में अवर अभियंता (ई. एण्ड एम.) पद कोड 52 की विज्ञप्ति वर्ष 2016 में अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा 5 नवम्बर 2017 में आयोजित की गयी थी जिसे अनियमितताओं के चलते उच्च न्यायालय ने रद्द कर दिया था तथा न्यायालय के आदेश पर ही आयोग ने 10 जनवरी 2021 को पुनः परीक्षा आयोजित की थी जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को अभी तक ज्वाईनिंग नहीं मिली है जिसके कारण युवा इंजीनियर विगत 5 वर्षों से अधर में लटके हुए हैं। सरकारी परीक्षा उत्तीर्ण करने के कारण वह अन्य सरकारी व गैर सरकारी विभागों में परीक्षा में शामिल नहीं हुए। अफसोसजनक स्थिति यह है कि विगत 5 वर्षों से सभी चयनित युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है।
चयनित अभ्यर्थियों अन्नू चौहान, शिवांगी राणा व मनीषा रानी ने कहा कि विगत 5 वर्षों से परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित नहीं हुआ है जिसके चलते चयनित अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है। चयनित अभ्यर्थियों संतोष भण्डारी, मोहित, अमित व उत्तम ने कहा कि 10 जनवरी 2021 की परीक्षा न्यायालय के आदेश पर ही आयोजित की गयी थी कुछ अराजक तत्व अनावश्यक रूप से परीक्षा परिणाम घोषित होने में बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के रूप में युवा मुख्यमंत्री बनने के पश्चात सभी चयनित अभ्यर्थियों को उम्म्मीद जगी है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री युवाओं के भविष्य के दृष्टिगत चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र ज्वाईनिंग दिलवायेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रतिनिधि मण्डल से ज्ञापन लेेकर उन्हें आश्वस्त किया कि वह इस संदर्भ में शीघ्र ही मुख्यमंत्री से वार्ता कर उनकी भावनाओं से प्रदेश सरकार को अवगत करायेंगे तथा युवाओं के हित में नियमानुसार जो भी कार्रवाई संभव होगी उसे त्वरित रूप से करवाते हुए चयनित अभ्यर्थियों को ज्वाईनिंग दिलवायी जायेगी।
इस अवसर पर अवर अभियंता परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों इंजी. मनोज, नवीन, अनिल, मधुर, शुभम, आशीष, अनुज, संजय, शिवम, फरहान, मनीषा, संगीता, उत्तम, अंकुर पाल, अमित, मोहित, संतोष भण्डारी, प्रगति राणा, दीप्ती चौहान, मनीषा रानी, शिवांगी राणा, अन्नू चौहान समेत अनेक इंजीनियर उपस्थित रहे। पार्षद विनित जौली, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा समेत अनेक भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने अभ्यर्थियों की ज्वाईनिंग की मांग की।
No comments:
Post a Comment