भगवानपुर 13 अक्टूबर (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवानपुर)
हमारे सामाजिक संगठन भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार, उत्तराखंड की भगवानपुर विधानसभा के ग्राम मानकमजरा में आयोजित श्री राम लीला समिति की संचालक एवं संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री देवीचंद सैनी एवं विधानसभा अध्यक्ष मा०गुलशन सैनी जी के विशेष निमंत्रण पर रात्रि में श्री राम रामलीला में उद्घाटन के रूप पर्दा खोल कर सुभ आरंभ किया गया।श्री रामलीला का सुभ आरंभ संगठन के संस्थापक एवं जिला अध्यक्ष श्री अरुण सैनी जी के द्वारा किया गया।संगठन की ओर से जिला महासचिव मा० राजीव सैनी जी ने अपने संबोधन में सभी ग्राम वासियों से श्री रामलीला समिति के साथ सहयोग, अनुशासन प्रिय व्यहवारिक रूप से मिलजुल कार्य करने के लिए आव्हान किया।,जिला महासचिव मा०रजनीश सैनी जी ने समिति के सभी पदाधिकारियों इस भव्य आयोजन एवं आमन्त्रण के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी का धन्यवाद दिया। विधानसभा अध्यक्ष भगवानपुर मा०गुलशन सैनी जी ने अपने विचारो में सभी जिला कार्यकारिणी एवं विधानसभा कार्यकारणी के सभी संमानित साथियों का समिति की ओर स्वगात किया।संगठन के जिलाध्यक्ष श्री अरुण सैनी जी ने अपने संगठन के जिला महासचिव श्री देवीचंद सैनी जी एवं श्री रामलीला समिति के सभी पदाधिकारियों का ह्रदय से आभार प्रकट करते हुए, अपने सामाजिक अनुभव के साथ भगवान श्री राम के जीवन संघर्ष और इस आयोजन के माध्यम से सुंदर लीलाओं के मनमोहक दृश्य को देखते हुए अधर्म पर धर्म की विजय के साथ भगवान श्री राम का अनुसरण करते सभी को इस प्रकार सम्मानित करते कोटि कोटि धन्यवाद दिया।आयोजन में आये हुए जिला उपाध्यक्ष श्री अनूप सैनी जी,जिला कोषाध्यक्ष श्री मनीष सैनी जी,विधानसभा भगवानपुर महासचिव श्री सुभम सैनी जी,सचिव श्री अर्जुन सैनी जी,कलियर विधानसभा महासचिव श्री अनिल सैनी जी,विधानसभा सचिव विशाल सैनी जी,ग्राम बाजुहेड़ी से समाजसेवी भाई श्री अर्जुन सैनी,श्री अंकित सैनी जी एवं परम आदरणीय ग्राम हद्दीपुर की शिव मंदिर समिति हद्दीपुर अध्यक्ष श्री सतीश सैनी जी,सचिव श्री विजय सैनी जी और साथ मे भाई श्री अमित सैनी जी(ए डी ओ सहकारी समिति बाहादरबाद) ने समिति के सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया।संगठन की ओर श्री रामलीला समिति मानक मजरा को संयुक्त रूप में सहयोग राशि 5100/-रुपये दान दिये गए।
No comments:
Post a Comment