हरिद्वार 10अक्टूबर वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन की जरनल मीटिंग में हरिद्वार में जिला स्तरीय मुक्केबाज़ी करवाने की तिथि के विषय मैं
विचारविमर्श किया गया। और जिसमे संघ के सभी सदस्यों ने एक मत से जिले मुक्केबाज़ी के प्रतियोगिता 23 अक्टूबर में सभी भार वर्गो एवं बालक-बालिका वर्गो में करवाने के लिए बनी। प्रतियोगिता के लिए जरुरी सरकारी अनुमति व खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार आदि की व्यवस्था जल्दी कर ली जाऐगी। विगत २ वर्षो से कोरोना के वजह से मुक्केबाज़ी की प्रतियोगिता नहीं होने से खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ाने की अत्यंत जरुरत है , इसलिए इस प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय लिया गया है। संघ की मीटिंग में नरेंदर सिंह , डॉ अरविन्द पंवार , डॉ विशाल गर्ग , कर्नल एच॰एस॰शर्मा , डॉ पवन सिंह , राहुल बैंसला , मयंक शर्मा , सुधीर जोशी, शिखा चौहान , राजेंदर भारद्वाज , नवीन चौहान , विक्रम नाचीज़ , सुखबीर सिंह, शंकर बिष्ट आदि उपस्थित रहे। डा0 विशाल गर्ग ने बताया कि हरिद्वार के सभी मुक्केबाज़ी प्रशिक्षकों / खिलाड़ियों / खेल प्रेमियों को अति हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है की दिनांक - 23 अक्टूबर 2021- दिन- शनिवार को हरिद्वार में जिला स्तरीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में हरिद्वार जिले के सभी मुक्केबाज़ खिलाडी प्रतिभाग कर सकते है। उन्हो ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार हमारे हरिद्वार मुक्केबाज़ी संघ के सदस्यों द्वारा दिये जाएगे तथा विजेता खिलाड़ियों को हरिद्वार बॉक्सिंग संघ के तरफ से प्रमाण - पत्र , मैडल आदि भी दिए जाएगे।
डा0 विशाल गर्ग ने सभी मुक्केबाज़ी प्रशिक्षकों / खिलाड़ियों से अनुरोध है की जिला हरिद्वार मुक्केबाज़ी संघ कार्यालय से रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेकर उसमे अपने क्लब / स्कूल के खिलाड़ियों की सभी जानकारी भर कर हरिद्वार मुक्केबाज़ी संघ के सचिव नवीन चौहान को 20 अक्टुबर 2021 तक कार्यालय में जमा कराने का कष्ट करें। प्रतियोगिता - मिनी / सब जूनियर / जूनियर / युथ वर्ग - बालक - बालिका वर्ग में कराई जाएगी। सभी वर्गो में भार वर्ग निम्न प्रकार से होंगे।
मिनी बालक/ बालिका ( जन्म वर्ष - 2009 - से 2012 तक )
24, 26, 28 , 30, 32 ,34 , 36 , 38 , 40 , 42 , 44, 46 , 48 , 50 किलो
सुब-जूनियर बालक/ बालिका ( जन्म वर्ष - 2007 - 2008 )
28, 30 , 32 , 34 , 36 , 38 , 40 , 42 , 44, 46 , 48 , 50, 53, 56, 59 , 62 , 65 , 68 किलो
जूनियर बालक/ बालिका ( जन्म वर्ष - 2005 - 2006 )
34 , 36 , 38 , 40 , 42 , 44, 46 , 48 , 50 , 52, 55 , 58 , 61 , 64, 67 , 70, 73, 76 किलो
युथ बालक/ बालिका ( जन्म वर्ष - 2003 , 2004 )
48 , 51, 54 , 57 , 60, 63.5 , 67, 72 , 76 , 81 , 86 , 92 किलो
हरिद्वार जिला स्तरीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों को निम्न प्रमाण पत्रों का लाना अति आवश्यक है।
१. आधार कार्ड।
२. जन्म प्रमाण पत्र - आयु निर्धारण के लिए।
३. अपने विधालय से प्रमाणित आयु , कक्षा का प्रमाण पत्र।
४. सहमति पत्र - माता- पिता / अभिभावक द्वारा।
५. डॉक्टर द्वारा फिटनेस प्रमाण पत्र।
प्रतियोगिता स्थान :- हरिद्वार बॉक्सिंग अकादमी, S. M. पब्लिक स्कूल, कनखल, जगजीतपुर, लक्सर रोड, हरिद्वार।
प्रतियोगिता समय :- सुबह 8 बजे से 10 बजे तक वजन लिया जाएगा।
बाउट शुरू :- 10:30 बजे से।
समापन शाम और पुरस्कार वितरण :- 4 बजे मुख्य अतिथि द्वारा।
हरिद्वार मुक्केबाज़ी संघ की तरफ से सभी प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों से अनुरोध है की आप सभी प्रतियोगिता में आकर अपनी उत्कृष्ट मुक्केबाज़ी कला का जोरदार प्रदशन करे और हम उत्तराखंड एवं भारतवर्ष में आप की प्रतिभा को दिखने के लिए प्रयासरत हैं।
रजिस्टर्ड कार्यालय :- 54 विवेक विहार, (विशाल ऑप्टिकल्स के पास) , चंद्राचार्य चौक , रानीपुर मोड़, हरिद्वार, उत्तराखंड।
No comments:
Post a Comment