कीर्ति नगर में विनोद कंडारी ने किया "एक दौड देश के नाम " मैराथन का शुभारंभ


 कीर्ति नगर 15 अगस्त (संतोष मेहता संवाददाता गोविंद कृपा कीर्ति नगर)   भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा उत्तराखंड के सभी जिलों के मण्डलो में स्वतंत्रता   दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में "एक दौड़ देश के नाम" से मैराथन दौड़ का आयोजन कराया गया।

जिसमे की कीर्तिनगर नगर एवं ग्रामीण मंडल द्वारा भी मैराथन का आयोजन किया गया।जिसमे की बालक एवं बालिकाओ द्वारा बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया।प्रतियोगिता को हरी झड़ी दिखाकर प्रराम्भ करने का कार्य क्षेत्रीय विधायक श्री विनोद कंडारी जी द्वारा किया गया।

बालक वर्ग में धीरज,रचित एवं आशीष और बालिका वर्ग में हिमानी,अपेक्षा,सच्ची ने क्रमशः पहला,दूसरा,तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस मौके एवं पुरूस्कार वितरण में जिला मंत्री भाजयुमो कुलदीप चौहान,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विजय पुंडीर,संतोष मेहता,वरिष्ठ पत्रकार रंजीत सिंह जाखी, सभासद विकास दुमागा,जिला पंचायत सदस्य अमित मेवाड़,पंकज डुंगरियाल,सूरज नौटियाल,गौरव,मनीष,सुभाष, नरेश,राहुल,अमन आदि मौजूद थे।।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री सीताराम धाम आश्रम में प्रारंभ हुआ गुरुदेव स्मृति समारोह

साकेतवासी श्रीमहंत मोहनदास रामायणी जी महाराज को संत समाज देगा श्रद्धांजलि हरिद्वार 30 जनवरी वैष्णव संप्रदाय के प्रतिष्ठित संत साकेत वासी श्र...