▼
मंगल वार को होगा स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश जी महाराज का महामंडलेश्वर पद पर अभिषेक राज्यपाल बेबी रानी मोर्य होगी मुख्य अतिथि
हरिद्वार 5 अप्रैल ( अनीता वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) भव्य शोभा यात्रा के साथ श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण की छावनी कनखल में होगा प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी रूपेन्द्र का महामंडलेश्वर पद पर अभिषेक उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मोर्य होगी मुख्य अतिथि । स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश जी महाराज की पेशवाई शोभा यात्रा प्रातः 7 बजे प्रारम्भ होगी। रूट इस प्रकार है। प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम से सिंहद्वार कृष्णानगर देशरक्षक औषधालय रामदेव की पुलिया थाना कनखल चौक बाज़ार कनखल छतरीवाला चौक, होली चौक से कार्यक्रम स्थल श्री पंचायती अखाड़ा उदासीन निर्वाण छावनी पट्टाभिषेक कार्यक्रम 9 बजे प्रारम्भ होगा।
No comments:
Post a Comment