दर्द भरे गानो के सुकुमार 'मुकेश '

 मशहूर फिल्मी गायक मुकेश ने अपनी जिंदगी में केवल 525 फिल्मो में गाने गाये और उनका फिल्मी संगीत का करियर मात्र 35 वर्ष का ही रहा। उनहोने अपनी 53 वर्ष की अल्प आयु में केवल 900 गीत गाये लेकिन मुकेश के गीतो को किशोर, रफी, मन्ना डे, हेमंत कुमार जैसे समकालीन गायको से ज्यादा प्रसिद्धि मिली उनकी दर्द भरी आवाज श्रोताओं के दिलो को अंदर तक छू जाया करती थी और आज भी अपनी मधुरता से श्रोताओं को भाव विभोर कर देती है सरस्वती पुत्र मुकेश चन्द्र माथुर जी को शत शत नमन आप सदैव अपने चाहने वालो के दिलो में जिंदा रहेंगे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने लगाया कांवरियों के लिए चिकित्सा शिविर

बजरंगदल के चिकित्सा सेवा शिविर का शुभारंभ  कांवड़ यात्रा हिन्दू समाज की शक्ति का प्रकटीकरण – अनुज वालिया  हरिद्वार 20 जुलाई ...