▼
हरिद्वार 31 जुलाई (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) सप्त सरोवर क्षेत्र स्थित शदाणी दरबार मंदिर के पीठादीश्वर जाएंगे राम मंदिर के भूमि पूजन में श्री राम मंदिर की भूमि पूजन के लिए सप्त सरोवर क्षेत्र स्थित शदाणी दरबार मंदिर के पीठादीश्वर पूज्य संत डॉ युधिष्टर लाल महाराज 4 अगस्त को अयोध्या जाएंगे , शदाणी दरबार मन्दिर के सेवादार अमर लाल ने बताया कि पूज्य महाराज श्री को श्री राम मंदिर निर्माण के आयोजिक समिति के तरफ से चम्पतराय राय द्वारा निमंत्रण मिला है , ओर यह भी बताया कि शदाणी दरबार के पर्थम सन्त साई शदाराम साहिब सूर्यवंशी श्री राम के पुत्र लव के वंश से ही हैं , ओर उस का उलेख शदाणी दरबार के 312 वर्ष प्राचीन इतिहास से मिलता है , अमर लाल ने बताया कि महाराज जी इस समय छत्तीसगढ़ स्थिति शदाणी दरबार तीर्थ में है और वहाँ से वह माता कोशलिया के जन्म स्थान से पवित्र मिटी ओर ले जाएंगे ,
भेदभाव मिटाने और विश्वबन्धुत्व को बढ़ाने वाली भाषा है संस्कृत : ऋषि रामकृष्ण जी महाराज हर्षोल्लास से हुआ ऋषि संस्कृत महाविद्यालय में संस्कृत सप्ताह का उद्घाटन हरिद्वार, 31 जुलाई। ऋषि संस्कृत महाविद्यालय खड़खड़ी हरिद्वार के सरस्वती भवन में संस्थाध्यक्ष ऋषि रामकृष्ण जी महाराज के पावन सानिध्य में संस्कृत सप्ताह का उद्घाटन हर्षाेल्लास के साथ किया गया। इस मौके पर सरस्वती वंदना नीरज जोशी व स्वागत गीत स्वराज एवं आशीष ने गाया। इस अवसर पर ऋषि रामकृष्ण जी महाराज ने दैनिक व्यवहार में संस्कृत भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करने का आवाह्न करते हुए कहा कि संस्कृत भाषा सरल एवं मधुर है। यह भेदभाव मिटाने वाली और विश्वबन्धुत्व को बढ़ाने वाली भाषा है। प्रधानाचार्य डॉ. भारतनन्दन चौबे ने संस्कृत के प्रचार-प्रसार एवं विकास के लिये संस्कृत सप्ताह के आयोजन को महत्वपूर्ण बताते हुए सप्ताह में किये जाने वाले कार्यों से अवगत कराया। मंच संचालन डॉ. तारादत्त अवस्थी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यापकों में से डॉ. दिनेशचन्द्र पाण्डेय, डॉ. चन्द्रभूषण शुक्ल, श्रीमती बिन्दु बलूनी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
<no title>हिमालय हुँकार पत्रिका के हरिद्वार विशेषांक का क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम जी भाई साहब ने किया विमोचन विभाग प्रचार प्रमुख विपिन कर्णवाल, विभाग प्रचारक शरद जी भाई साहब एवं जिला प्रचारक अमित जी भाई साहब सहित संघ के पदाधिकारी रहे उपस्थित हरिद्वार 31 जुलाई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पाक्षिक पत्रिका हिमालय हुँकार के हरिद्वार विशेषांक का विमोचन जिला संघ कार्यालय पर क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम जी भाई साहब ने किया। इस अवसर पर वैबनार के माध्यम से दिये गए अपने सम्बोधन में उन्होने ने कहा कि पत्रिका और पत्रकारिता एक मिशन है जो समाज का दर्पण है जिसके विभिन्न माध्यमो से समाज ,देश और संसार की घटनाओ और गतिविधियों से हम परिचित होते है। हिमालय हुँकार पत्रिका भी प्रिंट मीडिया का एक ऐसा ही माध्यम है जो निरंतर प्रदेश में हो रही रचनात्मक, सकारात्मक,घटनाओ और विषयों से हमे अवगत कराती है हरिद्वार विशेषांक भी हरिद्वार की धार्मिक, सांस्कृतिक और स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओ, आंदोलनकारीयो, हरिद्वार के धार्मिक महत्व और घटनाओ को समेट हुए हैं। जो पाठको के लिए रुचिकर और ज्ञानवर्धक रहेगा ऐसा विश्वास है। पत्रिका के हरिद्वार विशेषांक के अवसर पर विभाग प्रचार प्रमुख विपिन कर्णवाल ने पत्रिका के विषय में उपस्थित लोगों को अवगत कराया इस अवसर पर विभाग प्रचारक शरद भाई साहब, जिला प्रचारक अमित भाई साहब सहित संघ के पदाधिकारी उपस्थिति रहे।
नयी शिक्षा नीति देगी देश और विद्धार्थियो को दिशा :- डा0 सुनील जोशी उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति ने प्रेस वार्ता कर किया नयी शिक्षा नीति का स्वागत देहरादून 30 जुलाई (जे के रस्तौगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून) केन्द्र सरकार द्वारा घोषित नयी शिक्षा नीति को लेकर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सुनील कुमार जोशी ने विश़्व विद्यालय परिसर में प्रेस वार्ता कर नयी शिक्षा नीति का स्वागत करते हुए कहा कि नयी शिक्षा नीति से देश की विद्यालयी शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अआमूल चूल परिवर्तन होगा, उन्होने ने कहा कि नयी शिक्षा नीति से विद्यार्थीयो का सर्वांगिण विकास होगा और ये नीति देश के अनुकूल होने के साथ साथ नये परिवर्तन भी लाऐगी।
रूडकी 30 जुलाई (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी) मेयर गौरव गोयल के प्रयासों से निकलेगा मोहन पुरा में जलभराव की समस्या का हल:-प्रमोद पाल पिछले कई वर्षों से जलभराव की समस्या झेल रहा मोहनपुरा क्षेत्र के नगर निगम में आते ही इस समस्या के समाधान हेतु क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों पार्षदों एवं समाज सेवकों द्वारा समय-समय पर इस समस्या के निदान हेतु डीएम से लेकर मुख्यमंत्री लेवल तक अपने स्तर पर अपनी बात रखी इस समस्या के बारे में गोविंद कृपा द्वारा भी समय-समय पर समाज के विभिन्न वर्गों एवं सरकार के लोगों का ध्यान इस तरफ केंद्रित करवाया 2 दिन पूर्व ही क्षेत्र के पार्षदों एवं गणमान्य लोगों ने रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल जी को आमंत्रित कर जमीनी स्तर पर समस्या बतलाई एवं उसके अस्थाई समाधान हेतु अपने सुझाव दिए माननीय मेयर जी ने जल्दी ही इस समस्या के समाधान हेतु कदम उठाने का आश्वासन दिया आज इसी कड़ी में वार्ड नंबर 10 के पार्षद प्रमोद पाल जी के नेतृत्व में नाला खुदाई का कार्य प्रारंभ किया गया इस दौरान कुछ लोगों के विरोध से बचने हेतु एसडीएम गोपाल सिंह चौहान सामाजिक कार्यकर्ता लोमस ऋषि पार्षद प्रमोद पाल चौधरी राजपाल राशन डीलर मुकेश पाल अजय चौधरी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे गहरा नाला खुद ने के कारण कुछ एरिया का पानी की निकासी संभव हो पाएगी यह एक स्थाई समाधान नहीं है परंतु मेयर साहब द्वारा उठाए गए कदम सराहनीय है साथ ही पार्षद प्रमोद पाल एवं लोमस ऋषि द्वारा पूरे दिन अपने सामने कार्य कराना इस बात का संदेश है कि क्षेत्र की जनता ने सही व्यक्ति का चुनाव किया
हरिद्वार 30 जुलाई (रजत अरोड़ा सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) उद्यान विभाग के एडीओ श्री सेठीमल जी के नेतृत्व में अलौकिक सेवा समिति और भारत लोक सेवा संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा भगतनपुर आबिद पुर उर्फ एकड़ कला राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय में फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर उद्यान विभाग के श्री सेठी मल जी और अलौकिक सेवा समिति हरिद्वार के अध्यक्ष सरदार कोमल सिंह सचिव डॉ संजय कुमार पाल कोषाध्यक्ष प्रेम सिंह चौहान तथा भारत लोक सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार पाल जी हर्षित पाल जी उच्च माध्यमिक विद्यालय एकड़ कला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री राजपाल सिंह जी और राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय एकड़ कला के प्रधानाचार्य श्री पुष्कर भारती जी व अध्यापक गण ने उपस्थित रहकर सहयोग किया अलौकिक सेवा समिति अध्यक्ष सरदार कोमल सिंह ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित करना चाहिए क्योंकि जितने वृक्ष अधिक होंगे हम और हमारा जीवन उतना ही सुरक्षित रहेगा भारत लोक सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री मनोज पाल जी ने अपने संबोधन में संस्था के अध्यापक गण व सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया
,