मोदी और शाह

 


मोदी के भरोसेमंद साथी अमित शाह


अमित शाह जैसा बस एक साथी नसीब हो जाए. तो किसी भी मोदी की जिंदगी की आधी जीत तय है..


बहुत तपस्या से किसी को अमित शाह जैसा भरोसेमंद और काबिल साथी मिलता है! सदन में मोदी नहीं थे लेकिन बिल मोदीमय था!
 बिल पास होते मोदी ने पूरा क्रेडिट शाह को दिया! 70 साल में किसी भारतीय राजनीतिक जोड़ी में ऐसी ट्यूनिंग नहीं दिखी! मोदी सोते जागते ताकतवर हैं क्योंकि वो निश्चिंत है उनके पास अमित शाह है! दुनिया आपके खिलाफ कोई साजिश नही कर सकती ! यदि आपको खुद पर भरोसा है और बस एक मात्र भरोसेमंद साथी है!


 आभासी दुनिया के हज़ारों मित्र बना लीजिए! अहंकार पा लीजिये आपके पीछे जिंदाबाद करने वालों की फौज है! आंख मूंद कर एक भरोसेमंद साथी यदि कमा लिया यही जिंदगी की आधी जीत है....


कल रात भारत के एक बड़े वर्ग को लाचार और कलंकित जिंदगी से आजादी मिली! जो उनके पूर्वजों ने 73 साल पहले देखी थी! उनके लिए इस याराना की क्या कीमत है बस वही बता सकते है...🙏🙏


No comments:

Post a Comment

Featured Post

हरिद्वार के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की योगी से मुलाकात

* लखनऊ में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की भेंट* *संवाद और सहयोग, सीमावर्ती क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास का आ...